Wheat Varieties DBW 187 & 222 ( 187 ਤੇ 222 ਕਣਕ ਤੋਂ ਵਧੇਰੇ ਝਾੜ ਲਈ ਇਸਦੇ ਗੁਣ ਤੇ ਖਾਦ ਪ੍ਬੰਧ) Markhai

Share this & earn $10
Published at : October 25, 2021

डीबीडबल्यू 187 करण वंदना
विमोचन एवं अधिसूचना वर्ष : 2019 (NEPZ) 2020 & 2021 (NWPZ)
यह प्रजाति पंजाब हरियाणा दिल्ली राजस्थान (कोटा और उदयपुर डिवीजनों को छोड़कर) पश्चिमी उत्तर प्रदेश (झांसी मंडल को छोड़कर) हिमाचल प्रदेश (ऊना व पाटा घाटी) जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों (जम्मू और कठुआ जिले) और उत्तराखंड (तराई क्षेत्र) के सिंचित क्षेत्रो में समय पर से बुआई के लिए ऊपयूक्त है।

यह किस्म सिंचित समय पर बुवाई की स्थिति मे उत्तर-पूर्वी राज्यों के मैदानी इलाकों इस में मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल की के लिए अनुशंसित है।
बुआई का समय: अगेती बुवाई- 25 अक्टूबर से 5 नवंबर

समय पर बुवाई- 5 नवंबर से 25 नवंबर

25 अक्टूबर की अगेती बुवाई वाले एचवाईपीटी स्थिति जिसमे 150% एनपीके (225 किलो नाइट्रोजन: 90 किलो फॉस्फोरस : 60 किलोग्राम पोटाश प्रति हैक्टर) और वृद्धिनियंत्रकों क्लोरमाक़्वेटक्लोराइड (CCC) @ 0.2% + टेबुकोनाजोल 250 ई सी @ 0.1% का दो बार छिड़काव (पहले नोड पर और फ्लैग लीफ) लाभकारी है। वृद्धि नियंत्रकों की 100 लीटर पानी में 200 मिली लीटर क्लोरमाक़्वेटक्लोराइड और 100 मिलीलीटर टेबुकोनाजोल (वाणिज्यिक उत्पाद मात्रा टैंक मिक्स) प्रति एकड़ मात्रा का प्रयोग करें।
डीबीडबल्यू 222 करण नरेन्द्र
विमोचन एवं अधिसूचना वर्ष : 2020
सिंचित समय पर बुवाई की स्थिति के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान (कोटा और उदयपुर मंडल को छोड़कर) और उत्तर प्रदेश (झांसी मंडल को छोड़कर), हिमाचल प्रदेश (ऊना व पाटा घाटी), जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों (जम्मू और कठुआ जिले) और उत्तराखंड (तराई क्षेत्र) के लिए ऊपयूक्त है।

बुवाई का समय- 5 नवंबर से 25 नवंबर

औसत उपज- 61.3क्विंटल/हे. Wheat Varieties DBW 187 & 222 ( 187 ਤੇ 222 ਕਣਕ ਤੋਂ ਵਧੇਰੇ ਝਾੜ ਲਈ ਇਸਦੇ ਗੁਣ ਤੇ ਖਾਦ ਪ੍ਬੰਧ) Markhai
187222dbw